उ.प्र. अधीनस्थ कृषि सेवा वर्ग-3
Quick Overview
"हमने आपके लिए उ.प्र. अधीनस्थ कृषि सेवा वर्ग-3 नामक पुस्तक प्रकाशित की है। यद्यपि परीक्षा में वस्तुनिष्ठ प्रश्न पूछे जाते हैं लेकिन वस्तुनिष्ठ प्रश्नों का स्रोत पारम्परिक अध्ययन सामग्री होती है। यहाँ ध्यान देने योग्य बात यह है कि हमने अपनी पुस्तक में अध्ययन सामग्री एवं बहुविकल्पीय प्रश्नों के बीच संतुलन बनाए रखा है। हमने अपनी अध्ययन सामग्री में जहाँ एक ओर कृषि विज्ञान के सैद्धन्तिक पक्षों का विवेचन किया है वहीं दूसरी ओर कृषि विकास के व्यावहारिक पक्षों पर भी पर्याप्त बल दिया है। खाद, बीच, उर्वरक, मिट्टियाँ, सिंचाई, फसल एवं उनके रोगों से संबंधित अध्याय तो दिए ही हैं साथ ही साथ कृषि विकास की दृष्टि से वित्तीय सुविधओं पर आधरित अध्ययन सामग्री भी दी है जिसके अंतर्गत सहकारिता योजनाएँ, नाबार्ड की भूमिका, कृषि उपज का कीमत निर्धरण एवं समर्थन मूल्य आदि सम्मिलित हैं।
चूँकि इस प्रकार की परीक्षाओं में समय प्रबंध्न का विशेष महत्व होता है इसलिए हमने स्तरीय व परीक्षोपयोगी प्रश्नों के सेट भी दिए हैं। इन प्रश्नों का आप निर्धरित समय में हल करने का प्रयास करें और परीक्षा में अपनी सफलता सुनिश्चित करें।"
Name | उ.प्र. अधीनस्थ कृषि सेवा वर्ग-3 |
---|---|
ISBN | 9789350839959 |
Pages | 168 |
Language | Hindi |
Author | Power Learning Team |
Format | Paperback |
"हमने आपके लिए उ.प्र. अधीनस्थ कृषि सेवा वर्ग-3 नामक पुस्तक प्रकाशित की है। यद्यपि परीक्षा में वस्तुनिष्ठ प्रश्न पूछे जाते हैं लेकिन वस्तुनिष्ठ प्रश्नों का स्रोत पारम्परिक अध्ययन सामग्री होती है। यहाँ ध्यान देने योग्य बात यह है कि हमने अपनी पुस्तक में अध्ययन सामग्री एवं बहुविकल्पीय प्रश्नों के बीच संतुलन बनाए रखा है। हमने अपनी अध्ययन सामग्री में जहाँ एक ओर कृषि विज्ञान के सैद्धन्तिक पक्षों का विवेचन किया है वहीं दूसरी ओर कृषि विकास के व्यावहारिक पक्षों पर भी पर्याप्त बल दिया है। खाद, बीच, उर्वरक, मिट्टियाँ, सिंचाई, फसल एवं उनके रोगों से संबंधित अध्याय तो दिए ही हैं साथ ही साथ कृषि विकास की दृष्टि से वित्तीय सुविधओं पर आधरित अध्ययन सामग्री भी दी है जिसके अंतर्गत सहकारिता योजनाएँ, नाबार्ड की भूमिका, कृषि उपज का कीमत निर्धरण एवं समर्थन मूल्य आदि सम्मिलित हैं।
चूँकि इस प्रकार की परीक्षाओं में समय प्रबंध्न का विशेष महत्व होता है इसलिए हमने स्तरीय व परीक्षोपयोगी प्रश्नों के सेट भी दिए हैं। इन प्रश्नों का आप निर्धरित समय में हल करने का प्रयास करें और परीक्षा में अपनी सफलता सुनिश्चित करें।"