Saral English Grammar
Quick Overview
आज प्रतियोगी परीक्षाओं में English Language का महत्वपूर्ण स्थान है। इस भाषा की महत्ता को देखते हुए हमने इस पुस्तक 'General English' को आपके समक्ष प्रस्तुत किया है। इस पुस्तक को लिखते समय सरल भाषा का प्रयोग किया गया है जिससे Learners पाठ को आसानी से समझ सके । हमने इसमें आसान से आसान वाक्यों में पाठ के difficult व complex forms को समझाने का प्रयत्न किया है। English Language के मुख्य तत्वों को syllabus के अनुसार सुनियोजित किया गया है साथ ही संक्षिप्तता का ध्यान भी रखा गया है।
इस पुस्तक को प्रतियोगिता परीक्षाओं के लिए उपयोगी बनाते हुए व्याकरण को संक्षिप्त रूप में देने के साथ ही पाठ से संबंधित Practice Questions Exercise भी दी गई है। इसमें सम्मिलित Spotting Errors, Comprehension and Cloze Test, One word Substitution, Sentence Arrangement, Sentence Improvement, Idioms आदि के साथ-साथ English Grammar के लिए Important Tips भी दिए गए हैं जो प्रतियोगी परीक्षाओं में पूछे गए प्रश्नों का जवाब देने में परीक्षार्थियों की सहायता करेंगे। प्रतियोगिता के विस्तृत होते क्षेत्र को देखते हुए प्रस्तुत पुस्तक में अभ्यर्थियों के लिए SSC के Solved Papers भी ज्ञानवृद्धि हेतु दिए गए हैं।
इस पुस्तक का उद्देश्य Grammar शब्द की उपयुक्त परिभाषा देते हुए प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए इसकी महत्ता को स्पष्ट करना है। अभ्यर्थियों की व्याकरण में रुचि जाग्रत करने का भी हमने बखूबी प्रयत्न किया है। आशा है कि प्रस्तुत पुस्तक परीक्षार्थियों की उम्मीदों पर खरी उतरेगी व सफलता दिलाने में सहायक सिद्ध होगी।
Name | Saral English Grammar |
---|---|
ISBN | 9789351654469 |
Pages | 348 |
Language | English |
Author | Pradeep Rohila & Vikas Doon |
Format | Paperback |
आज प्रतियोगी परीक्षाओं में English Language का महत्वपूर्ण स्थान है। इस भाषा की महत्ता को देखते हुए हमने इस पुस्तक 'General English' को आपके समक्ष प्रस्तुत किया है। इस पुस्तक को लिखते समय सरल भाषा का प्रयोग किया गया है जिससे Learners पाठ को आसानी से समझ सके । हमने इसमें आसान से आसान वाक्यों में पाठ के difficult व complex forms को समझाने का प्रयत्न किया है। English Language के मुख्य तत्वों को syllabus के अनुसार सुनियोजित किया गया है साथ ही संक्षिप्तता का ध्यान भी रखा गया है।
इस पुस्तक को प्रतियोगिता परीक्षाओं के लिए उपयोगी बनाते हुए व्याकरण को संक्षिप्त रूप में देने के साथ ही पाठ से संबंधित Practice Questions Exercise भी दी गई है। इसमें सम्मिलित Spotting Errors, Comprehension and Cloze Test, One word Substitution, Sentence Arrangement, Sentence Improvement, Idioms आदि के साथ-साथ English Grammar के लिए Important Tips भी दिए गए हैं जो प्रतियोगी परीक्षाओं में पूछे गए प्रश्नों का जवाब देने में परीक्षार्थियों की सहायता करेंगे। प्रतियोगिता के विस्तृत होते क्षेत्र को देखते हुए प्रस्तुत पुस्तक में अभ्यर्थियों के लिए SSC के Solved Papers भी ज्ञानवृद्धि हेतु दिए गए हैं।
इस पुस्तक का उद्देश्य Grammar शब्द की उपयुक्त परिभाषा देते हुए प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए इसकी महत्ता को स्पष्ट करना है। अभ्यर्थियों की व्याकरण में रुचि जाग्रत करने का भी हमने बखूबी प्रयत्न किया है। आशा है कि प्रस्तुत पुस्तक परीक्षार्थियों की उम्मीदों पर खरी उतरेगी व सफलता दिलाने में सहायक सिद्ध होगी।