Course On Computer Concept( CCC) In Hindi
Quick Overview
वर्तमान युग कम्प्यूटर का युग है। कम्प्यूटर ने हमारे जीवन की गतिविधियों को तो आसान बनाया ही है साथ ही साथ हमारी कार्यप्रणाली में भी अपनी अहम उपयोगिता सिद्ध की है। विभिन्न कार्यक्षेत्रों में घंटों का काम हम मिनटों में ही निपटा लेते हैं। इन्टरनेट की सुविधा तो देश विदेश में बैठे लोगों एवं वहां स्थित कार्यालयों से पलक झपकते ही हमारा संपर्क स्थापित करा देती है। नौकरी पेशा एवं व्यव्साय में कम्प्यूटर के महत्त्व को नकारा नहीं जा सकता। यही कारण है कि आज विविध प्रतियोगी परीक्षाओं में कम्प्यूटर की परीक्षा अनिवार्य बना दी गई है। अभी हाल में कुछ प्रांतों ने कम्प्यूटर कोर्स प्रमाण—पत्र को अनिवार्य कर दिया है। हमारी यह पुस्तक कम्प्यूटर अवधारणाओं पर आधारित पाठ्यक्रम के अनुरूप है। हमने अध्ययन सामग्री के साथ साथ वस्तुनिष्ठ प्रश्नों तथा सही गलत पर आधारित प्रश्नों का इस पुस्तक में सन्तुलित समावेश किया है। पुस्तक के अंत में दिये गये सैम्पल एवं प्रतिदर्श प्रश्न—पत्र पुस्तक को बाज़ार में उपलब्ध अन्य पुस्तकों से श्रेष्ठ बनाते हैं। परीक्षा में आपकी सफलता की शुभकामनाएं।
Name | Course On Computer Concept( CCC) In Hindi |
---|---|
ISBN | 9789350838525 |
Pages | 100 |
Language | Hindi |
Author | Power Learning Team |
Format | Ppaerback |